Iron theft gang busted, three accused arrested
  • December 18, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी :  निर्माणाधीन वन गमन मार्ग से लोहा चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पुलिस खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना संदीपन घाट पुलिस द्वारा की गयी।

पुलिस के अनुसार दिनांक 28 नवम्बर को कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी कौशिक पुत्र रणधीर सिंह द्वारा थाना संदीपन घाट में शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसमें बताया गया था कि निर्माणाधीन वन गमन मार्ग के किनारे लगे मेटल बीम एवं अन्य विशेष लोहे के पुर्जे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गयी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये। साथ ही लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर देर रात छीतापुर–बसेड़ी मार्ग स्थित राम वन गमन मार्ग के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप पुत्र सुरेश चंद्र, विकास उर्फ अन्नू पुत्र पुत्तान तथा सुचेन्द्र पुत्र शिवपाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 13 विशेष ईगल लोहे के पुर्जे, 160 नट-बोल्ट, दो पाना रिंच, 14,070 रुपये नगद तथा चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। आरोपी सुचेन्द्र के विरुद्ध जनपद रायबरेली एवं उन्नाव में चोरी के चार मुकदमे तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एक मामला दर्ज है। अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है तथा गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *