राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के गोल्फ सिटी, जाॅपलिंग रोड एवं राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, नेपाल व माॅरीशस के 500 से अधिक शिक्षाविदों ने शिरकत की और एक स्वर में शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार का संकल्प लिया।
समापन दिवस पर शिक्षाविदों ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच बना, बल्कि यह शिक्षा में नवाचार व जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। सभी ने विश्वास जताया कि यह संवाद शिक्षा व्यवस्था में रचनात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा।
सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्देश्यपूर्ण और जीवन-केंद्रित शिक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सी.एम.एस. का जूनियर यूथ इम्पॉवरमेंट प्रोग्राम (JYEP) विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कैम्ब्रिज सेक्शन की डीन, श्रीमती सुषमा राजकुमार ने बताया कि सम्मेलन में हुई चर्चाएं और साझा किए गए विचार निश्चित ही सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।
सम्मेलन की खास थीम रही:
“Using Technology to Enhance the 6 Cs – Best Practices and Future Directions (From HI to AI)”,
जिसमें शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने तकनीक के माध्यम से छात्रों में Critical Thinking, Creativity, Collaboration, Communication, Citizenship और Character जैसे गुणों को विकसित करने की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही, Enhancing Skills in Learners विषय पर केस स्टडी प्रजेंटेशन भी आयोजित हुआ।
सम्मेलन के दौरान शैक्षिक कार्यशालाएं, वेलनेस सेशंस और टीचिंग एड्स के जरिए शिक्षकों को व्यावहारिक और उपयोगी जानकारियाँ दी गईं। शिव नादर स्कूल की डायरेक्टर सुश्री अंजू वाल और बी.एच.यू. की प्रोफेसर सुश्री अलका सिंह सहित कई प्रख्यात शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे।
समापन अवसर पर सम्मेलन की सह-संयोजिकाओं — सुश्री रीमा सेठी (प्रधानाचार्या, सी.एम.एस. गोल्फसिटी), श्रीमती सोनाली चौधरी (हेडमिस्ट्रेस, जाॅपलिंग रोड) एवं श्रीमती गगनप्रीत सेठी (हेडमिस्ट्रेस, राजेन्द्र नगर द्वितीय) — ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा की दिशा बदलने वाले प्रेरक बनेंगे।



















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































