
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहाबाद हरदोई : उत्तर प्रदेश सरकार के सफल आठ वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देश पर तहसील में सेवा सुरक्षा और सुशासन के तहत त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में एसडीएम दीक्षा जोशी ने दस फाइलेरिया के मरीजों को किट, चालीस टीबी के मरीजों को पोषण पोटली और दस पात्रों को आयुष्मान कार्डों का वितरण किया। सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित ने बताया स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों की ब्लड शुगर और बीपी सहित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की गई।जिले से सीएचसी आई स्वास्थ्य टीम ने एचआईवी जांच कैंप कर लोगों को एड्स से कैसे बचना चाहिए, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए उसकी पूर्ण जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।जिले से काउंसलर प्रह्लाद सिंह, अर्चना सिंह,ध्यानेंद्र, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र सिंह,अनामिका,विचार कुमार अमन और पिंकी आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की, उसके बाद सीएचसी प्रभारी डाक्टर दीक्षित द्वारा नगरपालिका के सभासदों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर संचारी रोगों से बचे रहने के लिए जानकारी और सावधानियों को अपनाने के लिए जागरूक किया गया।