
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि नागरिक सुरक्षा अनुभाग लखनऊ के शासनादेश अनुसार जनपद में चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिवीजनल वार्डेन (आरक्षित), डिप्टी डिवीजनल वार्डेन (आरक्षित) एवं घटना नियंत्रण अधिकारी पदों पर तैनाती किये जाने हेतु जनपद स्तर पर अधोहस्ताक्षरी, जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा को प्रतिनिधायन किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उन्होने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर का गठन वाह्ा युद्व एवं आक्रमण से सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन आदि अन्य आपात कालीन कार्यो में नागरिक आबादी की जीवन की रक्षा करने, सम्पत्ति की हानि को कम करने व जनता के मनोबल को बनाये रखने के उद्वेश्य से की जा रही है तथा नागरिक सुरक्षा कोर का गठन किये जाने हेतु अवैतनिक पदों पर स्वयं सेवकों क भर्ती की जानी है, जिसमें चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिवीजनल वार्डेन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन के 01-01 पद, घटना नियंत्रण अधिकारी के 04 पद, पोस्ट वार्डेन व डिप्टी पोस्ट वार्डेन के 10-10, रोस्टर वार्डेन के 200 तथा संदेशवाहक के 40 पदों स्वयं सेवकों की अवैतनिक भर्ती की जायेगी।
उन्होने कहा है कि नागरिक कोर पदों पर भर्ती के इच्छुक स्वयं सेवक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल हो वह 25 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट में न्याय सहायक पटल से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है और ऐसे स्वयं सेवक जो सेना से सेवानिवृत्त है उन्हें वरियता प्रदान की जायेगी।