BJP MLA Aman Giri, who was on a tour of the assembly constituency, talked to the workers.
  • July 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : विधानसभा गोला क्षेत्र के भ्रमण पर भाजपा विधायक अमन अरविंद गिरी ने ग्राम पंचायत दाउदपुर अंतर्गत कई कार्यक्रमों में शामिल होकर स० मोहन सिंह के यहां आज गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर विकास व सामाजिक मुद्दों पर वार्ता करते समय भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।  इसी दौरान जगत पाल गुप्ता के यहाँ गाँव की समस्याओं को सुना तथा किसान भाइयों के साथ बैठकर यूरिया खाद के लिए सम्बंधित अधिकारीयों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं पर माताओं ने अपनी जो समस्या बताई उनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों से वार्ता की। तीसरी मीटिंग मे बूथ अध्यक्ष चेतराम वर्मा  के यहाँ बैठकर अपनों का हाल जाना तथा भाजपा संगठन के मुद्दों पर वार्ता हुई तत्पश्चात हुजूरपुर तथा बेचेपुरवा मे बाढ़ कटान का निरक्षण कर जेई तथा अन्य अधिकारियों से सख़्ती से बात कर राहत बचाव के लिए कहा  और  सबके बीच आकर एक अलग से ऊर्जा मिलती है। उक्त अवसर पर गुरदीप सिंह, निर्मल सिंह, प्रमुख वीरेन्द भूषण, वेद दीक्षित, प्रधान कलेक्टर राज, प्रधान दाऊदपुर सज्जन खान, प्रधान बलराम मौर्य, पूर्व प्रधान श्रवण मिश्रा, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश भार्गव, पंकज मिश्रा ,सभासद भोली गिरी, पूर्व सभासद रक्षपाल , सभासद राजू रावत तथा सैकड़ों की संख्या मे मेरे प्रिय भाई साथी शुभचिंतक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *