Subhaspa leader said: Electricity bills of the poor should be waived
  • July 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  हरदोई :  बिलग्राम मल्लावां के ग्राम गंज जलालाबाद  मल्लावां में  आयोजित कार्यक्रम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय सुनील अर्कवंशी जी ,प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल उत्तर प्रदेश श्री  अमरमणि कश्यप जी के द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के   राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी  के विचारधारा को  जनता को बताते हुए कहा कि प्रदेश में शराबबंदी पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए साथ ही अगर पूंजीपतियों के बिजली बिल माफ हो सकता है तो गरीबो का भी बिजली बिल माफ़ होना चाहिए हम सरकार में रहकर सरकार से इस बात की मांग करते है  पंचायत राज मंत्री जी का कहना है कि सरकारी जो योजनाओं को चला रही है वो योजनाएं हर वर्ग के लोगो तक पहुचे यही हमारा लक्ष्य है हमारी पार्टी लगातार संगठन को बढ़ाने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में मंडल उपाध्यक्ष मो० सुफ़ियान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की  ,व प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष मिश्रा जी,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव जी , प्रदेश महासचिव माननीय विशाल तिवारी जी ,लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष सूफियानखान जी, प्रदेश संगठन मंत्री मध्य उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश पाल जी , युवा नेता इंद्रजीत अर्कवंशी जी ,159 विधानसभा अध्यक्ष केके अर्कवंशी जी, प्रबंधक एस के डायग्नोस्टिक सेंटर माधोगंज संदीप सिंह जी ,चन्दन अर्कवंशी जी, युवा नेता उज्वल अर्कवंशी,अशोक अर्कवंशी जी, विधानसभा उपाध्यक्ष रामनरेश राठौर जी ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *