भीखमपुर में धूम धाम से दशम काँवड यात्रा फरुखाबाद घटिया घाट के लिए रवाना
  • July 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज़ नेटवर्क मितौली खीरी : मितौली के कस्बा भीखमपुर से दशम काँवड यात्रा पांचाल घाट के लिए रवाना हुई कस्बे के मेन चौराहे से यात्रा को प्रधान प्रतिनिधि मनोज मिश्रा ने भोले भक्तों को मिस्ठान वितरण कर मंगल कामना के साथ रवाना किया इस मौके पर पक्ष विपक्ष की असमानता को दुर करते हुए प्रधान पद के प्रत्याशी महेंद्र कुमार अवस्थी और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मनोज मिश्रा ने कस्बे से निकल कर चौराहे पर पहुंचते ही धूम धाम से काँवड़ियों का भव्य स्वागत किया दोनों ने राजनीती से हटकर सनातनी होने का परिचय देते हुए समस्त सनानतनी भक्तों को एक होकर रहना चाहिए की मिसाल पेस की दोनों ने बच्चे बुजुर्ग युवा समस्त भोले भक्तों को तिलक लगाकर व मिस्ठान वितरण करते हुए मंगल कामना की इस मौके पर भीखमपुर पुलिस पिकेट का स्टाफ जो कि निरंतर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जाना जाता है वह भी मौजूद रहा प्रसासन की मौजूदगी में भोले भक्त फरुखाबाद के लिए रवाना हुए वहीं भक्ति और आस्था के सामने चिलचिलाती धुप भी बेबस दिखी भोले भक्त काँवरियों का जोश देखने लायक था हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के साथ भोले भक्त घटिया घाट फरुखाबाद के ट्रेक्टर ट्राली से रवाना हुए कमेटी में मुख्यतः विकास मिश्रा, श्याम मोहन,राम मोहन,मुकेश मिश्रा, अम्बिका प्रसाद,अविनेश अभिषेक नीशू मिश्रा शिवम मुकेश आदि भोले भक्त गंगा जल लेने के लिए रवाना हुए सोमवार को वापसी में महाभारत कालीन आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित टेढ़े नाथ धाम पर जलभिषेक करेंगे उसके बाद भंडारा कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *