
राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था के अनुसार माह के चौथे शनिवार को राजस्व व पुलिस के संयुक्त प्रयास से निराकरण करने का प्रावधान है!जिसमे जिलाधिकारी महोदय ने प्रदेश शासन द्वारा नियमानुसार थानावार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी! आज कोतवाली कछौना में तहसीलदार संडीला की ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु वह अनुपस्थित रहे!
जन सामान्य की समस्याओं को प्रभावित तरीके से समय से निस्तारण न होने के कारण आम जनमानस इन दिवसों में नहीं पहुंचते हैं!
आज थाना दिवस में कुल 19 शिकायत प्राप्त हुई!जिसमें अवैध कब्जा, चक मार्ग कब्जा व भूमि की पैमाइश संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई! जिनमें से एक शिकायत ग्राम प्रधान नारायण देव द्वारा की गई जिसमें यह बताया गया कि ग्राम सभा में आर.सी. सेंटर बनवाने के लिए भूमि की पैमाइश के लिए पिछले 1 वर्ष से चक्कर लगा रहे हैं परंतु आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका!
पिछली शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है!शिकायतकर्ता लगातार ब्लॉक, तहसील, थाना, जिला मुख्यालय, दौड़ता रहता है, जबकि यदि प्रथम स्तर पर प्रभावी कार्रवाई हो जाए तो लोगों को अनावश्यक दौड़ना नहीं पड़ेगा!इसीलिए थाना दिवस केवल खानापूर्ति तक ही सीमित है!
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संगम लाल मिश्रा राजस्व निरीक्षक,व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे!