
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : थाना धौरहरा क्षेत्र के ग्राम माधवपुरवा मोड़ पर रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा घटित हुआ। ईंटों से लदी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 7 वर्षीय मासूम लकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक चला रहा रिश्तेदार देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पूरे गांव और इलाके में मातम का कारण बन गया है। खुशियों से भरा सफर पल में उजड़ गया थाना खमरिया के महरिया गांव निवासी लकी पुत्र राजेश, अपने मौसा देशराज पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम लालजीपुरवा मजरा अमेठी, के साथ रविवार को कहीं रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। दोनों बाइक (नं. UP31CA 1952) से माधवपुरवा की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही वे मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। जिंदगी की डोर टूटी, चश्मदीदों के रुंआसे बयान हादसे की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि 7 वर्षीय लकी का शरीर ट्रॉली के नीचे आकर कुचल गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग कुछ देर तक सन्न रह गए। वहीं घायल देशराज को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही थाना धौरहरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक लकी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, दुर्घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित कर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखी। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मासूम लकी की मौत की खबर जैसे ही महरिया गांव पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे। हर किसी की आंखें नम थीं और जुबान पर एक ही सवाल आखिर इस मासूम ने क्या बिगाड़ा था ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे भारी वाहनों के संचालन पर सख्ती बरती जाए, विशेषकर आबादी वाले क्षेत्रों और मोड़ों पर, जहां अकसर हादसे होते हैं।