राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला : शिवजी की काशी नगर गोल में 1 से 14 नवंबर तक नगर पालिका गोला द्वारा आयोजित खेल खेल महोत्सव के तीसरे दिन श्री लाल बहादुर शास्त्री स्कूल गोल में एक दिवसीय प्रातः 9:00 बजे से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत-नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद गोला द्वारा आयोजित युवा शक्ति का उत्सव गोला खेल महोत्सव के तृतीय दिवस वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज के मैदान में मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला अम्बर सिंह ,विशिष्ट अतिथि सभासद सुफियान खान,वरिष्ठ सभासद नानक चन्द्र वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, समाजसेवी डा० जगदीश वर्मा,समाजसेवी रवि अवस्थी, समाजसेवी खालिद रियाज, मनोज कनौजिया, प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री दिनेश कुमार यादव,साहित्यकार ब्रजेश तिवारी,महेन्द्र कुमार सक्सेना एवं गोला खेल महोत्सव संयोजक श्याममूर्ति शुक्ला एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने फीता काटकर वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तदुपरांत गोला खेल महोत्सव आयोजक नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि,” *छोटी काशी गोला में पहली बार 14 दिवसीय खेल महोत्सव कराने का सौभाग्य मिला है। जिसमें नगर के गणमान्यजनों ,सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग मिल रहा है इसके लिए मै सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेलों से हम अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और धैर्य जैसे गुण सिखाते हैं, जिससे व्यक्ति का सामाजिक जीवन सुखमय होता है। विशिष्ट अतिथि डा० जगदीश वर्मा ने कहा कि खेलों से हृदय स्वस्थ रहता है मांसपेशियों मजबूत होती है, टीम वर्क से कार्यक्षमता का विकास होता है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
विशिष्ट अतिथि नानक चन्द्र वर्मा ने कहा,” गोला खेल महोत्सव पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का अच्छा प्रयास है।इससे नई प्रतिभाएँ निकलेगी। इसके बाद मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों ने वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय कर पहला मैच मूड़ा सरकटा और एलाइड के मध्य खेला गया जिसमें मूड़ा सरकटा 21-07,21-10 से विजयी रहा, दूसरा मैच कुकरा और चौहान क्लब के मध्य खेला गया जिसमें चौहान क्लब 21-07,21-15 से विजयी रहा।तीसरा मैच
वीरेन्द्र नगर कालोनी और कृषक समाज के मध्य खेला गया जिसमें कृषक समाज 2-1 सेट से विजयी रहा।चौथा मैच
पब्लिक कालेज और प्राथमिक विद्यालय अहमद नगर के मध्य रहा जिसमें पब्लिक कालेज 15-08, 15-04 से विजयी रहा।पांचवाँ मैच गुरुनानक देव बांसी और मिल क्लब गोला रहा जिसमें मिल क्लब 15-10,15-04 छठा मैच ईदगाह गोला और चिल्ड्रन्स एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें ईदगाह गोला 2-0 से विजयी रहा।
फाइनल मैच गनेशपुर और रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें गनेशपुर 15-13 ,16-14 से विजयी रहा वालीबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक सरोज कुमार वर्मा, मकसूद अली, कपिल वर्मा, कदीर अहमद, धनंजय सिंह, अनिल वर्मा, संदीप वर्मा रहे। इस अवसर पर सभासद आशीष अवस्थी, इजरान अहमद ,रज्जन खान, समाजसेवी सुयश त्रिवेदी,सभासद राजेश वर्मा,
हरिओम वर्मा,एम डी चिल्ड्रन्स एकेडमी अनुभव गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव, लेखाकार मोहित अवस्थी, विमलेश वर्मा, अंकित गुप्ता, अवधेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































