राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला : ई-रिक्शा चालक सकूर व आफताब हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थाना गोला पुलिस ने दोनों मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गोला अम्बर सिंह के कुशल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
थाना गोला में पंजीकृत मुकदमा संख्या 613/2025, धारा 2(ख)(1)/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त पंचम पासी पुत्र स्वर्गीय दुजई (उम्र 58 वर्ष) एवं रमेश कुमार पुत्र स्वामी दयाल (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम पिपरिया झाऊ, थाना भीरा, जनपद खीरी, को पुलिस टीम ने 3 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 10:15 बजे रसूलपनाह चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
अभियुक्त पंचम पासी के विरुद्ध थाना गोला में दर्ज मुकदमे: मु0अ0सं0 61/2025, धारा 103(1), 317(3), 310(3), 238 बीएनएस मु0अ0सं0 73/2025, धारा 103(1), 317(3), 310(3), 238 बीएनएस मु0अ0सं0 75/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त रमेश कुमार के विरुद्ध दर्ज मुकदमे:मु0अ0सं0 61/2025, धारा 103(1), 317(3), 310(3), 238 बीएनएस मु0अ0सं0 73/2025, धारा 103(1), 317(3), 310(3), 238 बीएनएस मु0अ0सं0 74/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, कॉन्स्टेबल विनय कुमार एवं कॉन्स्टेबल नवीन कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




































































































































































































































































































































































































































