Mother Tulsi's wedding took place in Moodi village, a unique confluence of faith and tradition.
  • November 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : विकासखंड रमिया बेहड़ क्षेत्र के ग्राम मूड़ी में रविवार को एक अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन देखने को मिला। ग्राम निवासी दिनेश मिश्रा ने माँ तुलसा जी को बेटी स्वरूप मानते हुए उनके सात वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराया। वर श्री सालिकराम जी रहे और बारात ईसानगर निवासी टेन्ना महाराज जी के यहां से निकली।सुबह से ही मिश्रा परिवार में शुभ कार्यों की हलचल रही। विवाह की सभी रस्में—तिलक, हल्दी, वरमाला, फेरे, कन्यादान और विदाई—पूरी श्रद्धा और पारंपरिक विधि से निभाई गईं। बारात के स्वागत में गांववासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंगल ध्वनियों, ढोल-नगाड़ों और उत्साह से वातावरण भक्तिमय बन गया।गांव में इस आयोजन को लेकर दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने इस अनोखे विवाह को बेटी के वास्तविक विवाह की तरह मनाया। भोज और स्वागत की व्यवस्थाएं भव्य रहीं।मिश्रा परिवार ने कहा कि यह आयोजन हमारे पूर्वजों की परंपरा और संस्कृति का सम्मान है। ग्रामीणों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को आस्था और संस्कारों से जोड़ते हैं।पूरे गांव में आनंद और श्रद्धा का माहौल देर रात तक बना रहा। माँ तुलसा जी का यह विवाह सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से क्षेत्र में लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *