राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : जिले में बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे किसान गंभीर घायल हो गया.घटना उस वक्त हुई, जब किसान अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे थे.घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज जंगल से सटे खेत में सोमवार को सुबह गन्ने की छिलाई करने गए खरेहटा गांव निवासी राम नरायन (47 वर्ष) पर बाघ ने हमला कर दिया.इससे राम नरायन गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बांकेगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायल राम नरायन ने बताया कि जब घटना हुई तो उनकी पत्नी भी साथ में थी.आसपास के खेतों में अन्य किसान भी थे। बाघ ने जब राम नरायन पर हमला किया तो उन्होंने हिम्मत कर बाघ को धक्का दे दिया। उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के अन्य लोग भी हल्ला करते हुए दौड़े.इस पर बाघ वहां से भाग गया.उधर, बाघ के हमले की घटना के बाद इलाके में दहशत है.वन विभाग को सूचना दी है।









































































































































































































































































































































































































































