Family Counseling Center- In 14 cases, husband and wife left the family together after reaching a compromise.
  • September 13, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर-खीरी : परिवार परामर्श केन्द्र” में प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा के द्वारा काउंसलरों के सहयोग से 25 मामलों में सुलह का प्रयास कराकर 14 बिखरते हुए परिवारों को जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया है। बताते चलें की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित “परिवार परामर्श केंद्र” में निरन्तर बिखरते हुए परिवारों को काउंसलिंग के जरिए समझा बुझाकर एक साथ रहने के लिए विदाई करने का कार्य पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा निर्देशन में निरन्तर किया जा रहा है | शासन की मंशा के अनुरूप पारिवारिक विवादों में प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों में सुलह समझौते का प्रयास कराके पति-पत्नी को एक रहने के लिए दांपत्य-जीवन व्यतीत करने विदाई कराई जा रही है|  इसी क्रम में माह के द्वितीय शनिवार को काउंसलर श्रीमती नीति गुप्ता, सुश्री कुसुम गुप्ता एवं कय्यूम ज़रवानी द्वारा 25 मामलों में सुलह समझौते प्रयास किया गया है ! यह मामले पारिवारिक कलह,  दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा से संबन्धित थे , महिलाओं द्वारा दिए गये प्रार्थनापत्रों में  परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा व महिला आरक्षी निकिता राठौड़,  मेहा सिंह के द्वारा दोनों पक्षों व उनके अभिभावकों को बुलाकर काउंसलिंग के लिए काउंसलरों  के समक्ष उपस्थित करके बातचीत पक्षकारों में कराई गई , जिसमें 14 जोड़े पति-पत्नी साथ रहने को आपस में सहमत होकर विदा हुए, 06 ऐसे मामले जो माननीय न्यायालय में लम्बित होने कारण एवं 05 मामलों जिसमें पति-पत्नी में अभी मतभेद शेष था उन्हें सोचने समझने का अवसर देकर दो सप्ताह के बाद काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया है, जिससे परिवार को बिखरने से रोका जा सके और अनावश्यक रूप से दोनों पक्षकार  वाद विवाद और मुकदमे न हो , मुकदमों से पूर्व इस तरह विदाई कराके परिवारों को जोड़ने का काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *