MLA Madhavendra Pratap Singh Ranu gave strict instructions to the officers of the electricity department
  • July 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लेकर अपने सवायजपुर गढी आवास पर विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आवश्यक वैठक कर क्षेत्र में नियमित सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति दिये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस समय पूरे  विधानसभा क्षेत्र से टू फेस बिजली मिलने व पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने से फसल सूख रही हैं।  इस लिए बडी संख्या में किसानो ने सवायजपुर तहसील व पावर हाउस पर प्रदर्शन भी किया। किसानो ने विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू से भी उक्त विषय में मिलकर अपनी बात रखी । विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के सभी पावर हाउस के सम्बन्धित अधिकारियों को बुला कर बैठक की तथा सुचारू बिजली सप्लाई एवं अन्य विषय पर आवश्यक निर्देश दिए। 

इस अवसर पर आधीशासी अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता सहायक अभियंता नवीन तेनुआ अवर अभियंता सरफराज अहमद एवं सुखपाल सिंह सहित अन्य कर्मी  उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *