Protest against toll plaza intensifies in Lakhimpur Kheri, Ashish Bhadauria writes a letter to Union Minister
  • September 14, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के जिला अध्यक्ष आशीष भदौरिया ने लखीमपुर खीरी में नेशनल हाईवे-730 पर लगाए गए टोल प्लाजा का विरोध करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद टोल की वसूली शुरू कर दी गई है, जो जनता के साथ नाइंसाफी है।

अधूरा निर्माण, फिर भी टोल वसूली को लेकर आशीष भदौरिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि एनएच-730 का निर्माण कार्य अभी कई जगहों पर अधूरा पड़ा है। कहीं सड़क पूरी तरह से चौड़ी नहीं हुई है, तो कहीं डिवाइडर और साइड रोड अधूरी पड़ी हैं। ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को लगातार जाम, गड्ढे और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, 10 सितंबर 2025 से टोल प्लाजा चालू कर दिया गया है। इस कदम से स्थानीय जनता में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण पूरी तरह से पूरा नहीं हो जाता और गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक टोल वसूली को उचित नहीं ठहराया जा सकता। भदौरिया ने मंत्री से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से टोल की वसूली रोकी जाए और निर्माण कार्य की गति तेज कराई जाए। टोल वसूली का मुद्दा अब राजनीतिक रंग भी लेता दिख रहा है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने इसे आम जनता की लूट करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। आशीष भदौरिया का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द ही इस पर संज्ञान नहीं लिया तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस शिकायत पर क्या कदम उठाते हैं। क्या वाकई टोल वसूली पर रोक लगेगी या फिर जनता को अधूरी सड़क पर भी टोल देना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *