‘World Unity Satsang’ organized in CMS
  • September 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी के नेतृत्व में ‘विश्व एकता सत्संग’ का आयोजन सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता समेत कई वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा करते हुए विश्व के नेताओं से विश्व एकता व विश्व शांति का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता डॉ. भारती गांधी ने कहा कि नेपाल में हुई हालिया राजनीतिक हिंसा पहली घटना नहीं है, इसी प्रकार का जनआक्रोश बांग्लादेश व श्रीलंका में भी देखने को मिला है। विकसित राष्ट्रों में भी इस तरह के जनांदोलन शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों का समाधान केवल विश्व एकता में ही है। सी.एम.एस. ने विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 25वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर 17 प्रस्ताव पारित कर संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) को संबोधित किया था।

डॉ. गांधी ने आगे कहा कि इन 17 प्रस्तावों को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य है। भारत की अगुवाई में पूरे विश्व की ज्वलंत समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर वैमनस्य और युद्ध की बजाय विश्व में शांति और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को चरितार्थ करना होगा।

इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह, वन्दना गौड़ एवं मनमोहन तिवारी समेत कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *