सऊदी बस हादसा, उमराह हादसा, मदीना एक्सीडेंट, हैदराबाद परिवार की मौत, तीन पीढ़ियों की मौत, सऊदी अरब न्यूज, उमराह यात्रा हादसा, Saudi bus accident, Umrah tragedy, Madina road crash, Hyderabad family dies, three generations killed, Saudi Arabia news, Umrah pilgrimage death, हैदराबाद परिवार बस दुर्घटना, सऊदी मदीना हादसा तस्वीर, उमराह यात्रा मौत, बच्चों की मौत सऊदी, Hyderabad family bus crash, Saudi Madina accident photo, Umrah death incident, children killed in Saudi,

“सऊदी अरब के मदीना में बस हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार की 3 पीढ़ियां खत्म हो गईं। हादसे में 9 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। ये सभी उमराह से लौट रहे थे।”

सऊदी अरब। सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के पास एक दर्दनाक बस हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म हो गईं। मरने वालों में 9 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। परिवार उमराह की धार्मिक यात्रा से मक्का से मदीना लौट रहा था जब यह भयानक हादसा हुआ।

हादसा तब हुआ जब उनकी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में बस में आग लग गई और उसमें सवार सभी लोग आग की चपेट में आ गए। हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

सिर्फ बस का ड्राइवर जिंदा बच पाया है, जो गंभीर रूप से झुलस गया है। हादसे की सूचना मिलते ही भारतीय दूतावास ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।

पीड़ित परिवार हैदराबाद के बोइनपल्ली क्षेत्र का रहने वाला था और इस यात्रा पर 3 पीढ़ियों के कुल 18 सदस्य निकले थे। अब पूरे इलाके में शोक की लहर है।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *