राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज मार्ग तरहठी मोड़ के पास लगे डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर पलट गया।हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ के वक्त जाम से बचने के लिए नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रशासन द्वारा डिवाइडर लगाया गया था ।प्रयागराज मार्ग पर भी चौराहे से लेकर कोदहूं तक डिवाइडर लगाया गया है।अब यह डिवाइडर बाहरी वाहनों के लिए दुर्घटना का सबब बनती जा रही है।अब तक डिवाइडर से टकराकर एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई वाहन पलट चुके हैं।हादसे में अब तक कई लोगो को चोटें आई हैं। मंगलवार की अलसुबह एक ट्रेलर कौशाम्बी से बालू लादकर जौनपुर की तरफ जा रही थी डिवाइडर के पहले कोई सांकेतिक बोर्ड न लगने की वजह से ट्रक सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की आस-पास के लोग दहल गए। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक पलट गई।हादसे में ट्रक ड्राइवर कलाम (25) निवासी मऊआएमा प्रयागराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया है ।ट्रक से जौनपुर प्रयागराज मार्ग पूरी तरह से ठप पड़ गया।चार घंटे तक वाहनों को डाइवर्जन करके विभिन्न मार्गों से प्रयागराज के लिए भेजा गया।इस बाबत थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पलटने से आवागमन बाधित हो गया था तत्काल क्रेन मगांकर ट्रक को हटाया गया।


























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































