
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : बिलग्राम तहसील में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष लल्ला सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील परिसर में एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अमित कुमार यादव को सौंपा। ज्ञापन में किसान आयोग के गठन, 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर किसानों को पेंशन देने, गरीबों के लिए आवास एवं शौचालय की सुविधा, क्षेत्र में गौशालाओं के निर्माण, सड़क पटरी की मरम्मत, विद्युत बिल में राहत और किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज की माफी की मांग प्रमुख रही।जिलाध्यक्ष लल्ला सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाएं