शाहजहांपुर मीरानपुर कटरा शनिवार की प्रात: बाद नमाज़ ए फ़ज़्र नगर की प्रमुख खानकाह ए कलीमिया में कुरानख्वानी की नूरानी महफ़िल में पीराने उज्जाम की मजारात पर फातेहा ख्वानी हुई। सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी देहल्वी की सदारत में बाद कुरानख्वानी के प्रात: 11:00 बजे परचम कुशाई की रस्म अदा की गयी। परचम कुशाई के दौरान नातो मंकवत का प्रोग्राम हुआ। और इस्लाम धर्म के प्रवर्तक आखरी पैगम्बर रसूले अरबी की शान में दुरुदो सलाम का नजराना पेश किया गया। और सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी देहल्वी ने मुल्क व कौम की खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआए की। और उर्स ए कलीमी में आने वाले दूर दराज के अकीदतमंद जायरीनों ने बड़े अदबो एहतराम के साथ परचम कुशाई के प्रोग्राम में शिरकत की। खानकाह ए कलीमिया के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती कादरी देहल्वी की सरपरस्ती में बुधवार की प्रात परचम कुशाई से शुरू हुए सलाना उर्स ए कलीमी में ख़ानक़ाह जायरीनों की आस्था का केंद्र बिंदु बनी है। इस दौरान प्रमुख रूप से हजरत सैय्यद सरवर महमूद कलीमी चिश्ती उर्फ एहसाम मियां, सैय्यद तलहा महमूद कलीमी, मौलाना ज़मीर क़ादरी, कारी फरमान क़ादरी, इमाम जमील अख्तर, हाफिज नवी हसन बरकाती, हाजी सगीर खान, सैय्यद कैसर अली, फरीद खान, अफजल खाँ, अशफाक मंसूरी, असलम खाँ, आज़म खाँ, सईद अहमद उस्मानी, अज़ीम खान, ताहिर अंसारी, पप्पू अंसारी सहित दूरदराज से आये अकीदतमंद मुरीद जायरीन मौजूद रहे।






































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































