
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर तहसील सरोजनी नगर की टीम ने ग्राम बिजनौर में 14 सरकारी भूखंडों से 1.5000 हेक्टेयर (मूल्य 10.5 करोड़ रुपये) भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। अभियान में अस्थाई नींव, दीवारें और रिहायशी संरचनाएं ध्वस्त की गईं।
उपजिलाधिकारी डॉ. सचिन वर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार नीरज कटियार और लेखपालों की टीम ने कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि आसिफ उर्फ शिवली ने निजी भूमि से रजिस्ट्री कर सरकारी भूमि पर टाउनशिप बसाई थी, जो बिना मानचित्र स्वीकृति के थी। धोखाधड़ी के लिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।