10-year fisheries lease auction for ponds in Tehsil Salon on November 29
  • November 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : उप जिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम ने बताया है कि तहसील सलोन जनपद रायबरेली के अन्तर्गत पड़ने वाले 107 राजस्व ग्रामों के तालाबों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा नीलामी किये जाने हेतु 29 नवम्बर 2025 को मत्स्य पालन पट्टा नीलामी शिविर का आयोजन तहसील सलोन के सभागार में किया जायेगा। जिसमें इच्छुक पात्र व्यक्तियों के प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक आवेदन पत्र लिये जायेंगे तथा 01ः00 बजे के बाद नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। तालाबों की नीलामी हेतु नायब तहसीलदार सलोन को नीलाम अधिकारी नियुक्त किया गया है।
          तालाबों की नीलामी के सम्बन्ध में उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 के नियम 57 व 58 द्वारा की जाएगी जो तहसील मुख्यालय/राजस्व परिषद की वेबसाइट https://bor.up.nic.in पर उपलब्ध है। सर्वाेच्च बोली बोलने वाले समिति/व्यक्ति को नीलामी धनराशि एक वर्ष के लगान का 1/4 भाग तुरन्त जमा करना होगा। शेष 3/4 भाग नीलामी तिथि के 15 दिनों के अन्दर जमा करना अनिवार्य होगा। सभी बोलीदाता आय, निवास प्रमाण पत्र जो 06 माह से अधिक पुराना न हो बोली के समय प्रस्तुत करना होगा। मत्स्य पालन पट्टे की अवधि 10 वर्ष जिसका न तो आगे नवीनीकरण होगा न ही बढाया जायेगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय तहसीलदार के राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि नीलामी को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार मेरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *