₹25,000 reward in police custody
  • January 7, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कछौना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है! अभियुक्त पर लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप है! आरोपी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार था! जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और जिले के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था! पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कछौना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मंगलवार शाम कछौना चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।

                           गिरफ्तार आरोपी शमशाद पुत्र इस्लाम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी नूरनगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद पर कई संगीन आपराधिक मामले जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं! आरोपी गैंग बनाकर टप्पेबाजी व अन्य असामाजिक गतिविधियों से धन अर्जित करता था ।

              प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि अभियुक्त अपने गैंग का सरगना है व लंबे समय से पुलिस को चकमा दे फरार चल रहा था! उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ेगा! आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *