राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : आदर्श नगर पंचायत मैलानी में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल तथा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में 20 तारीख को जनकल्याणकारी शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी पति भवानी शंकर महेश्वरी ने क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लेकर कराया। शिविर में दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित कई कल्याणकारी योजनाओं में लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई
शिविर के दौरान सुहानी पुत्री सुंदरलाल वार्ड नं. 2, तथा रूपा पुत्री राजू ,वार्ड नं. 1, दोनों दिव्यांग महिलाओं ने शिकायत की कि हुआब पुत्र मो. अली उनके दिव्यांग पेंशन योजना से जुड़े महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जबरन अपने पास रखे हुए है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी ने तत्काल संबंधित थाने के अधिकारियों को शिविर स्थल पर बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया।









































































































































































































































































































































































































































































































































