राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश पत्रकार सुरक्षा परिषद के गठन और वेब पोर्टल को मान्यता देने की मांग को लेकर यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में बहुआयामी संस्था एवं एम.डी. न्यूज़ परिवार द्वारा एक विशाल संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों पर व्यापक चर्चा करना रहा। बहुआयामी संस्था परिवार के अध्यक्ष डॉ. के.एम. आमिश ने कहा कि “जब पत्रकारिता की सड़क खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है।” उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने की जिम्मेदारी सभी पत्रकार संगठनों एवं मीडिया संचालकों की बताई। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और पत्रकारिता को राजनीतिक हस्तक्षेपों से नुकसान पहुँचाया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने और सवाल उठाने के लिए पत्रकारों को एक मंच पर आना होगा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (9 नवंबर) के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी में नियोधि फाउंडेशन के संस्थापक योगेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बदलते डिजिटल युग में पत्रकारिता के नए आयामों और पत्रकारों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रकारिता से जुड़े कोर्स को सरल और कम शुल्क में उपलब्ध कराने का सुझाव सरकार को भेजे जाने की बात भी कही।
संस्था के सलाहकार मुबीन गाजी ने पत्रकारिता को संवैधानिक मान्यता दिलाने हेतु न्यायिक लड़ाई जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं एम.डी. न्यूज़ के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेंद्र कुमार कसौधन ने पत्रकार संगठन संचालकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सभी पत्रकारों को आईडी कार्ड वितरित किए। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अजीम अहमद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में डॉ. के.एम. आमिश ने पत्रकार सुरक्षा परिषद गठन, वेब पोर्टल की पंजीकृत मान्यता सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मंच से एकजुट होकर सरकार को ज्ञापन भेजने की अपील की। साथ ही पत्रकारों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन खड़ा करने की भी बात कही। संगोष्ठी में यूपी प्रेस क्लब सदस्य एस.के. संगठन, संस्थापक अमीन खान, आरटीआई विशेषज्ञ तनवीर अहमद, हाई कोर्ट अधिवक्ता जुनैद अहमद सहित कई प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े इंजीनियर इश्तियाक अली, शिवम दीक्षित, ऋषभ कटियार, सूरज कुमार, इमरान, प्रदीप पांडेय, आलोक मालपानी, संदीप कुमार, मनीष कांत शर्मा, विशाल कुमार गुप्ता, मोहम्मद शाबान, रुखशीद, मोहम्मद बाकर सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































