राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : भीटी क्षेत्र स्थित मां गायत्री मेमोरियल कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विद्यालय की डायरेक्टर सीमा पवार के नेतृत्व में शिक्षकों की एक विशेष टीम ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों के घरों का शैक्षणिक विजिट किया।
यह पहल आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए की गयी जिससे छात्रों की पढ़ाई की स्थिति, अध्ययन का वातावरण तथा मानसिक तैयारी को नजदीक से समझा जा सके। विजिट के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर समय प्रबंधन, उत्तर लेखन अभ्यास, विषयवार कठिनाइयों तथा परीक्षा से जुड़े तनाव पर विस्तार से चर्चा की।
इसके साथ ही अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा की गंभीरता, नियमित अध्ययन, निरंतर पुनरावृत्ति (रिवीजन) और घर में सकारात्मक व सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये गये। इस अवसर पर डायरेक्टर सीमा पवार ने बताया कि विद्यालय द्वारा संचालित सौ दिन गोल्डन फेस कार्यक्रम के अंतर्गत यह विशेष विजिट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अभियान का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा से पूर्व के 100 दिनों को विद्यार्थियों के लिए सर्वाधिक उपयोगी बनाना है जिसमें नियमित टेस्ट, डाउट क्लियरिंग सेशन, मोटिवेशन, काउंसलिंग तथा व्यक्तिगत मार्गदर्शन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र की क्षमता अलग होती है। जब शिक्षक छात्र के घर जाकर उसकी वास्तविक स्थिति को समझते हैं, तो मार्गदर्शन और अधिक प्रभावी हो जाता है। शिक्षकों की टीम ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का व्यक्तिगत संपर्क बच्चों में पढ़ाई के प्रति गंभीरता और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत करता है।
विद्यालय प्रशासन का मानना है कि सौ दिन गोल्डन फेस के अंतर्गत की जा रही इस तरह की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार करेंगी।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































