राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : कोतवाल धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को NH730 इंडियन ऑयल कलुआपुर सिसैया चौराहे पेट्रोल पंप के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिवपुर बोही, थाना बेहड़ा, जनपद बहराइच निवासी कोयली (उम्र करीब 25 वर्ष) पुत्र सियाराम बस संख्या NL 02 B 3021 में चढ़ रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया। बस से गिरने पर उनका शरीर पहिये के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस की कार्रवाईसूचना मिलते ही धौरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित बस व उसके चालक को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। स्थिति शांत,थानाध्यक्ष धौरहरा शिवाजी दुबे के अनुसार घटना को लेकर किसी प्रकार का विवाद या कानून-व्यवस्था की समस्या सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों की सहायता से मौके की स्थिति नियंत्रित कर यातायात को भी सामान्य करा दिया गया।









































































































































































































































































































































































































































































































































