राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : 63 वाँ कृषक समाज प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट क्वाटर फाइनल मैच के शुभारंभ के तृतीय दिवस के मुख्य अतिथि सुमित नारायण दीक्षित, प्रबंधक पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा,राम सिंह वर्मा,विशिष्ट अतिथि डॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश, सरोज टूर्नामेंट के संयोजन मंत्री लखपत भारती ने टीम का परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। आज का प्रथम मैच स्टार इलेवन बलरामपुर व मुरादाबाद हाकी मुरादाबाद के मध्य प्रारंभ हुआ । 45 वे मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी राजन पेनल्टी कार्नर के द्वारा गोल किया बलरामपुर टीम 1-0 से विजई रही
द्वितीय मैच ध्यानचंद हॉकी क्लब गोला व सनराइजर्स स्पोर्ट्स अकैडमी कौशांबी के मध्य प्रारंभ हुआ । 15 मिनट में गोला के खिलाड़ी हरमंदीप सिंह पेनल्टी कार्नर के द्वारा गोल किया। 38 मिनट में गोला के खिलाड़ी हरमंदीप सिंह ने फील्ड गोल किया । 38 मिनट में फिर गोला के खिलाड़ी हरमंदीप ने फील्ड गोल किया। 51 वें मिनट में कौशांबी के खिलाड़ी शुभम यादव ने पेनल्टी स्ट्रोक गोल किया। 59 वें मिनट में गोला के खिलाड़ी मन्नी ने फील्ड गोल किया l गोला टीम 4-1 से विजई रही lअंपायर मुसीर अहमद, शिव शंकर मिश्रा, रूपेंद्र, बृजेश कुमार ने अंपायरी की।
इस अवसर पर सहसंयोजक मंत्री अशोक कुमार वर्मा, श्री नारायण लाल वर्मा, विनोद चंद्र मिश्र , मीडिया प्रभारी डॉ अनिल कुमार, अरुण शेखर , संचालन देवेंद्र सिंह, आशीष पांडे ओम प्रकाश व डेविड,
कौशल, सरोज कुमार वर्मा, कपिल, देवकांत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































