Bharawan Warriors team became the winner and won Rs 51,000 and trophy.
  • December 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : बीवीएम इंटर कॉलेज के मैदान में विगत दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया।फाइनल मुकाबला भरावन वारियर्स और मोहनलालगंज का बड़ा ही रोचक रहा। टॉस जीत कर मोहनलाल गंज के कप्तान मनीष मिश्रा नें पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भरावन वारियर्स नें 16 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन का लक्ष्य दिया।मुकाबले में मोहनलाल गंज टीम 14 ओवर में 118 रन बनाकर धराशाही हुई।भरावन वारियर्स 7 रन से विजयी घोषित हुई।सर्वाधिक विकेट प्रियम ने लेकर मैं आफ द मैच मैच का खिताब अपने नाम किया । प्रियम  3 ओवर में 22 रन  और 4 विकेट लेकर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए।भरावन वारियर्स में छोटू ने सर्वाधिक 45 रन बनाये।मैन ऑफ़ द सीरिज मोहनलाल गंज टीम के अरविंद ने पाया। जीत के बाद भरावन वारियर्स टीम के कप्तान रिंकू तोमर को आयोजक कर्नल आदित्य प्रताप सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी, व चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित गणमान्य जिला संघ चालक जयप्रकाश, प्रमोद सिंह,अशोक कुमार राय, विष्णु चौहान, विकास पाण्डेय, आशीष अवस्थी, जीतू पाण्डेय, शोभित शुक्ला, आलोक शुक्ला, शैलेन्द्र बाजपेई, लवकुश अवस्थी, सुबोध कांत मिश्रा , विवेक प्रताप पांडे को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस श्रृंखला में सेवा निवृत्त शिक्षक अशोक कुमार रॉय ने भी आयोजक मण्डल को अंगवस्त्र देते हुए माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *