Block level basic children's sports competition was organized
  • November 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : दीनशाह गौरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन विकास क्षेत्र के ही शिव नारायण सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , रायबरेली राहुल सिंह ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , रायबरेली राहुल सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बच्चों का सही विकास होता है साथ ही बच्चे कठिन परिश्रम करना सीखते है और उसका आने वाले जीवन में लाभ मिलता है ।

विशिष्ट अतिथि लाल संजय प्रताप सिंह ने भी छात्र-छत्राओं को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी ।

बालक वर्ग की 100 मीटर , 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में अमन मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पूनम ने , 200 मीटर दौड़ में अंजली और 400 मीटर दौड़ में सोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग की लंबी कूंद में सूरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग )की कबड्डी में अलावलपुर की टीम विजेता और गौरा की टीम उपविजेता रही । जूनियर स्तर की कबड्डी (बालिका वर्ग) में जलालपुर धई की टीम विजेता और धमधमा की टीम उपविजेता रही । जूनियर स्तर(बालक वर्ग) की कबड्डी प्रतियोगिता में अलावलपुर विजेता और गौरा उपविजेता रही । ऊँची कूंद में संदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो-खो(बालिका वर्ग) में जलालपुर धई की टीम विजेता और अलावलपुर की टीम उपविजेता रही ।

खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने सभी बच्चों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की और आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया  साथ ही विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया ।

गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास दोनों होते है ।

व्यायाम शिक्षक व एसआरजी सुनील यादव ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया ।

इस अवसर पर हरिकेश बहादुर , अखिलेश कुमार, प्रमोद द्विवेदी , धर्मेंद्र सिंह , दुशान्त प्रताप , ब्रजेंद्र सिंह , मनीष दीक्षित , अरवाब हैदर , रमन सिंह , प्रणव कुमार , दिलीप कुमार , सिद्धनाथ , किरन सिंह , नितिन मिश्रा , उदय चन्द्र , अर्पित यादव , राहुल द्विवेदी , राकेश मिश्रा , अरुणेंद्र सिंह , सर्वेश कुमार , उमेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *