Brilliant students in Lucknow will soon get tablets and smartphones, District Magistrate gave strict instructions

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को शीघ्र टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने के लिए आज 21 मार्च 2025 को जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की सघन समीक्षा की गई। निर्देश दिए गए कि 7200 नए डिवाइस, जो संस्थानों को वितरण के लिए दिए गए हैं, उन्हें 31 मार्च से पहले सभी संस्थान प्लान बनाकर वितरित करें। समीक्षा के दौरान केजीएमयू, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज और टी एस मिश्रा कॉलेज ने बताया कि उनके यहां नए डेटा के अनुसार वितरण जारी है और 31 मार्च तक शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कर दिया जाएगा। गवर्नमेंट आईटीआई अलीगंज में आगामी दो दिनों में वितरण पूरा हो जाएगा, जबकि जीसीआरजी मेमोरियल और गवर्नमेंट आईटीआई चारबाग में क्रमशः 31 और 11 डिवाइस वितरण के लिए शेष हैं, जिन्हें 31 मार्च से पहले वितरित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वितरण के उसी दिन डिजी शक्ति पोर्टल पर डेटा फीड किया जाए। पूर्व में आवंटित उपकरणों के वितरण की स्थिति की जानकारी भी मांगी गई। डीसी डीआईसी ने बताया कि 17 फरवरी को हुई बैठक के बाद 9000 से अधिक डिवाइस वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 9000 डिवाइस का पुराना डेटा अभी भी शेष है। निर्देश दिए गए कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कर सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए जाएं।

समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि 52 कॉलेजों ने अब तक नया डेटा फॉरवर्ड नहीं किया है। उन्हें निर्देश दिए गए कि वे शीघ्र अपने संस्थान का डेटा फॉरवर्ड करें, ताकि उन्हें नए डिवाइस उपलब्ध कराए जा सकें।

बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित कराएं। वितरण के 24 घंटे के भीतर डेटा पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। साथ ही, पास आउट छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए रविवार या अवकाश के दिन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, डीसी डीआईसी मनोज चौरसिया सहित सभी नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *