राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : बीती रात समय करीब 08:30 बजे अफरा तफरी मच गई जब एक सीएनजी के सिलेंडरों से भरा टैंक हाइवे से उतर कर खाई में पलट गया। तत्काल मौके पर पहुंच कुछ समाज सेवी राहत कार्य मे जुटे।
मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार 60 सीएनजी सिलेंडरों से भरे डीसीएम जो कोहरे व ड्राइवर के नशे की हालत में होने की चलते लापरवाही स्वरूप हाइवे से नीचे लखीमपुर खीरी जनपद के थाना पसगवां के जेबीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पनई चौराहे पर खाई में पलट गया, सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंची क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में हमेशा जुटी रहें वाली सेवा का जुनून की टीम, किसी तरह लोकल के एक ग्रामीण के सहयोग से ड्राइवर को की नशे की हालत में था को गाड़ी से बाहर निकलवाकर फिर एम्बुलेंस बुलवाकर उसे इलाज हेतु सीएचसी पसगवां में भेजा गया, और वही टीम सिलेंडरों से लीकेज हो रही एलपीजी गैस को रोकने में जुट गई पाइप बाहर निकल आए जाने के कारण गैस लीकेज काफी तेजी से हो रही थी, पूरे क्षेत्र में सूचना से ऑफर तफरी मच गई, सभी घटना स्थल से करीब 1 किमी दूर भाग गए और हाइवे को सुरक्षा के मद्देनजर दोनो तरफ 1 किमी दूर ब्लॉक कर दिया गया। फिर टीम द्वारा थाना पसगवां समेत सीओ मोहम्मदी को उक्त घटना की सूचना देकर पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस व अन्य सहायता गाड़ियां मंगवाई गई। लेकिन गेस लीकेज इतनी तेजी से हो रहा था कि किसी की हिम्मत नही हो रही थी जो कि घटना स्थल पर जाए, उसके बाद पुलिस व सेवा का जुनून टीम द्वारा सीएनजी के टेक्नीशियन टीम को बुलाया गया जो कि उचौलिया पेट्रोल पंप से बुलवाया गया पर किसी की हिम्मत न हुई हादसे के पास सिलेंडरों के लीकेज बन्द करने जाए फिर सेवा का जुनून टीम के डायरेक्टर द्वारा हिम्मत बांधकर सीएनजी ऑपरेटर को साथ लेकर टैंक के नजदीक जाया गया और फिर सीएनजी के सभी सिलेंडरों लॉक बन्द किये गए जिससे करीब 2 घण्टो बाद जाकर सीएनजी ऑपरेटर व सेवा का जुनून टीम के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी ने मिलकर सभी सिलेंडरों के लॉक को बन्द करके सीएनजी लीकेज होना बंद की। जिसके बाद पसगवां, उचौलिया पुलिस, एनएचएआई, फायर समेत सेवा का जुनून टीम व ग्रामीणों सभी ने राहत की सांस ली। सीएनजी लीकेज बन्द होने के बाद पुनः हाइवे चालू करवाया गया, फ़िर सब कुछ सही सलामत व सामान्य हो गया, जिसके बाद डीसीएम सुगर मिल अजबापुर से भी सीएनजी ऑपरेटर व कुछ टेक्नीशियन आये जिन्होंने क्लीयर किया कि अब सब कुछ सही सलामत व सुरक्षित है।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































