DEO informed about the progress and guidelines of the Special Intensive Review (SIR) process
  • November 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद के समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया की प्रगति, दिशा-निर्देशों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी प्रतिनिधियों से मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि एसआईआर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होने दी जाएगी, इसके सख्त निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं।
          जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा 04 नवम्बर से गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य शुरु किया गया था। 04 दिसंबर तक मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर जमा किया जाना है। 09 दिसंबर को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। फिर 09 दिसम्बर से 08 जनवरी तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों पर सुनवाई के बाद 07 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से भी लोगों को गणना प्रपत्र भरने की सुविधा दी गई है।
          उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का भी अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के बीएलए भी गणना प्रपत्र भरवाने में मतदाताओं का सहयोग करें, जिससे एसआईआर की प्रक्रिया को और आसान व पारदर्शी बनाया जा सके। बीएलए अधिकतम 50 गणना प्रपत्र प्रतिदिन भरवाकर बीएलओ को दे सकते हैं। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित और संग्रहित कर रहे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची voters.eci.gov.in और ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध है, यहां से भी डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहायता के लिए जिले एवं विधानसभा स्तर पर हेल्प डेस्क बनाए गए है, जहां से मतदाताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिला संपर्क केंद्रों (डीसीसी) के फोन नंबर 1950 व बुक अ कॉल विद बीएलओं पर भी बीएलओं से संपर्क कर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।
          उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र पर अपना विवरण भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कराया जाएगा, उनका नाम आलेख्य सूची में सम्मिलित होगा।
          बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक वर्मा, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, अति० जिला सूचना अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित संबंधित अधिकारीगण व मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *