राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : मधुमेह जनित नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ श्रॉफ चैरिटीआई हॉस्पिटल मोहम्मदी द्वारा एक दिवसीय डायबिटिक रेटिनोपैथी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने मधुमेह रोगियों की आँखों की विस्तृत जाँच की। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर स्वीकृति व डॉक्टर गीतांशु ने बताया कि डायबिटिक रेटिनोपैथी मधुमेह के कारण होने वाली एक गंभीर नेत्र समस्या है, जो समय पर जाँच व उपचार न मिलने पर दृष्टि हानि का कारण बन सकती है। नियमित नेत्र परीक्षण, नियंत्रित शुगर लेवल और स्वस्थ जीवनशैली से इस रोग को काफी हद तक रोका जा सकता है विपिन पाण्डेय ने बताया कैंप में कुल 90 से अधिक मरीजों की जाँच की गई तथा जरूरतमंद मरीजों को आगे के उपचार हेतु परामर्श व उचित दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपस्थित मरीजों ने विशेषज्ञ सेवाएँ निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु आयोजकों का आभार व्यक्त किया। संस्था के प्रबंधक दीपक त्रिपाठी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर निरंतर आयोजित किये जायेंगे तो दूसरी तरफ विपिन पाण्डेय जन्मेजय अवस्थी के द्वारा विशेष जनजागरूकता अभियान समुदाय में चलाया गया।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































