राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। आज कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जन सुनवाई में शिकायतों के समाधान के साथ ही लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध रूप से होना चाहिए।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व कर्मियों और ग्राम प्रधानों के माध्यम से निगरानी रखकर पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराधिकार संबंधी प्रकरण लंबित न रहें तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना का कोई भी आवेदन लंबित न रखा जाए।
जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुणिमा श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































