District Magistrate held a meeting of the District Nutrition Committee
  • January 7, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सी.डी.पी.ओ. से निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि 5 दिवस के भीतर सूची तैयार कर जिला पंचायतराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में शिफ्ट कराया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन समय से खुलें। विगत कई दिनों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें नियमित रूप से केंद्र भेजने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सी.डी.पी.ओ. कार्यालय स्थित गोदाम की जांच खण्ड विकास अधिकारी से कराकर पाई गई कमियों को दूर करने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

सैम एवं मैम बच्चों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी विधिवत जानकारी रखें, सैम बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं तथा उनका नियमित फॉलोअप करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को सी.डी.पी.ओ. एवं मुख्य सेविकाओं के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। होम विजिट की समीक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की होम विजिट का सत्यापन कराने पर भी जोर दिया गया।

वी.एच.एस.एन.डी. सेशन की समीक्षा के दौरान पोषण ट्रैकर पर अपेक्षित फीडिंग न पाए जाने पर सी.डी.पी.ओ. चायल, कनैली एवं सरसवा को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये।

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शेष केंद्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं लाभार्थियों को समय से मिलनी चाहिए। साथ ही आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *