राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने माघ मेला–2026 के दृष्टिगत वाहनों के लिए होल्डिंग एरिया विकसित किए जाने हेतु विभिन्न संभावित स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान बाबू सिंह इंटर कॉलेज सयारा, एम.वी.आर. डिग्री कॉलेज कसिया, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट कोखराज, मेला बाग मैदान, चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान कोईलहा तथा मखऊपुर मोड़ के पास स्थित खाली मैदानों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने स्थलवार उपलब्ध सुविधाओं, पहुँच मार्गों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि माघ मेला 2026 में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएँ। श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु उपयुक्त व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, अलाव एवं कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सुदृढ़ यातायात प्रबंधन, आवश्यकतानुसार साइनेज एवं बैरिकेडिंग समय से पूर्ण करायी जाय
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड़, उप जिलाधिकारी चायल अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































