राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : महेशपुर रेज के अंतर्गत बीलहरी बीट के गांव कोटखेरबा गांव मे दो दिन पूर्व नीलमदेवी पत्नी रूप नारायण की खेत मे चर रही बकरी को शेर उठाकर ले गया था। जिसके पश्चात वनकर्मियो ने मौका मुआयना कर बाघ की पुस्टि के चलते बिलहरी के वन चौकी इंचार्ज विजय सिंह के साथ बाचर रोहित सिह, बाघमित्र सचिव वर्मा, व अरविंद कश्यप ने कोटखेरबा के आस पास के गांव घरधनिया,मूडा जवाहर, कपरहा देवकली, कोटबारा, पिपरिया,बगमरा सहित लगभग ऐक दर्जन गावो का दौरा कर बाघ से सचेत कर रहे है।और अकेले खेतो मे जाने से मनाही की जा रही हैं।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































