Gola Gokarannath was shaken by the sound of bullets.
  • January 5, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला :कोतवाली गोला नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी उठ रहे है सबाल। एक तरफ गोला के तेज तर्रार कहे जाने वाले कोतवाल अम्बर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर की कमान संभाले हुए है, वहीं नगर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में कुछ बदमाश लगे है। नगर की कोतवाली के पास लगभग 50 मीटर की दूरी पर ही शाम के समय गोलियां चल जाती है। गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल बन जाता है। मगर पुलिस की नींद घटना होने के बाद खुलती है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर भी नहीं चूक रहे अपराधी। अपराधी के द्वारा देशी तमंचे से चलाई गयी गोलियों से बाल बाल बचे पीडित युवक यशवर्धन सिंह निवासी राघव कुंज पंजाबी कालोनी के अनुसार वह बीती शाम नौ बजे लगभग, नगर के अलीगंज रोड़ स्थित फैंसी इम्पोरियम  के पास खडा किसी का इंतजार कर रहा था। तभी एक अन्य युवक भास्कर सिंह तोमर वहां आ धमका और यश वर्धन सिंह पर गोली चलादी, हर्ष वर्धन के पीछे हट जाने से गोली स्कूटी में जाकर गोली लगी,

अफरातफरी के बीच हमलावर युवक ने दूसरी गोली तमंचे में लोड कर एक और फायर किया। यश वर्धन सिंह के अनुसार हमलावर युवक भाष्कर तोमर ने यशवर्धन सिंह के पैर पर डंडे से भी बार किया और मौके से फरार हो गया। घटना कोतवाली गोला से चंद कदमों की दूरी पर ही हुयी बताई जा रही है अब देखना है पुलिस इस मामले मे क्या कार्यवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *