Gola police arrested the warrant accused, Bhaithia resident Farukh was arrested and handed over to the court.
  • November 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : अपराध एवं वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशों तथा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में सोमवार को यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने भैठिया निवासी फारुख पुत्र मुनीर सांई को गिरफ्तार किया। वह अपराध संख्या 4976/2023 के तहत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वारण्टी चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में  उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा

कांस्टेबल नवीन कुमार  शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *