Good Governance Class: DM Durga Shakti Nagpal taught the nuances of good governance to future officers!
  • November 10, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : देश के अलग-अलग राज्यों से आए भावी अफसरों के लिए शनिवार का दिन सीख और प्रेरणा से भरा रहा, जब लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (भारत सरकार), मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मिला। यह दल फाउंडेशन कोर्स के तहत 16 नवंबर तक लखीमपुर खीरी में फील्ड स्टडी और रिसर्च प्रोग्राम पर रहेगा। कलेक्ट्रेट में आयोजित संवाद सत्र में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे परिचय प्राप्त किया और प्रशासनिक सेवाओं की कार्यप्रणाली पर गहन संवाद किया।कहा कि एक अच्छा प्रशासक वही है, जो जनता की नब्ज़ समझे और समाधान अपनेपन से दे। उन्होंने अधिकारियों को शासन-प्रशासन में संवेदनशीलता, जनसंपर्क और टीमवर्क की अहम भूमिका पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। डीएम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे प्रशासन की असली परीक्षा फील्ड पर, लोगों के बीच होती है। उन्होंने जनसुनवाई, सीमांत विकास, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा सुधार, अभिनव पहल “मिशन मैदान” जैसे अभियानों पर विस्तार से चर्चा की।

सुशासन की पाठशाला में अफसरों ने बांटे अनुभव, कानून-व्यवस्था से लेकर ग्रामीण विकास तक हुई सार्थक चर्चा

कार्यक्रम में एसपी संकल्प शर्मा ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन में समन्वय की भूमिका पर अपने अनुभव साझा किए। वहीं, सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्रामीण विकास योजनाओं और सामाजिक नवाचारों के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम मोहम्मदी/जॉइंट मजिस्ट्रेट चलुवराजू आर, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *