राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुई पारिवारिक कलह ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेता नगर मोहल्ले में दो बेटों ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, नेता नगर निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र राम औतार उम्र 60 वर्ष के तीन बेटों में ज्ञान, वीरेंद्र उर्फ जागो और विमलेश हैं। बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रसाद ने कुछ दिन पहले अपनी संपत्ति बड़े बेटे की पत्नी प्रियंका के नाम कर दी थी और अपने दिवंगत भाई की संपत्ति भी बहू के नाम लिखने की तैयारी कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर दोनों छोटे बेटों ने शुक्रवार की शाम पिता और बड़े भाई पर हमला कर दिया।हमले में दुर्गा प्रसाद और ज्ञान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को प्रयागराज के एस.आर.एन. अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गयी जबकि ज्ञान की हालत अभी भी नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर करारी पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी बेटे फरार हो गये जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































