Illegal sand mining is rampant in the Sitapur Canal Branch, with allegations of collusion between the police and the canal department.
  • November 7, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : हैदराबाद थाना क्षेत्र से निकली सीतापुर नहर ब्राच में बालू के अवैध खनन का खेल नहीं थम रहा है। पुलिस की नाक के नीचे यह कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है, फिर भी खनन विभाग व नहर विभाग व पुलिस अनजान बने रहते हैं। बालू माफिया चतुराई के साथ रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन करते हैं और सुबह पांच बजे तक काम को अंजाम दिया जाता है, ताकि दिन के उजाले में उनकी करतूत लोगों की नजरों से बची रहे। ग्रामीणों की मानें तो बालू का अवैध कारोबार नहर विभाग के अधिकारियों व पुलिस विभाग के सह से किया जा रहा है। पता चला है कि प्रति दिन अवैध बालू लोड  ट्रैक्टर ट्राली एक साथ निकलती हैं और रात भर खाली ट्रैक्टर ट्राली बार-बार नहर की तरफ जा रही हैं। किसानों के लिए वरदान मानी जाने वाली यह नहर खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। मामले की जानकारी के बावजूद प्रशासन आंखें बंद किए बैठा है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान भी सहन करना पड़ रहा है। नहर से रेत माफिया द्वारा किए जा रहे इस अवैध धंधे में दो विभाग सिंचाई विभाग व खनन विभाग को भारी चूना लगाया जा रहा है। इस गोरखधधे में खनन विभाग की अनदेखी के कारण रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। ऐसा नहीं है कि यह खनन कार्य अभी शुरू हुआ हो, बालू माफिया के लोग हर बार धड़ल्ले से नहर का पानी बंद होने पर इस गोरखधधे को बिना किसी डर के कर रहे हैं। इस पर विभागीय कार्रवाई न होने से क्षेत्र के कई स्थानों पर बालू  टीले लगे देखे जा रहे हैं। बालू माफिया बालू को ऊंचे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा हासिल कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्र में बेची जा रही अवैध बालू का भाव तीन  से चार हजार रुपये प्रति ट्राली है, 

इन माफिया के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे अवैध बालू खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *