In the second day's match of Krishak Samaj Regional Hockey Tournament, teams from Gorakhpur, Prayagraj, Barabanki and Gola were victorious.
  • December 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : 63 वा कृषक समाज प्रादेशिक हॉकी के 63 वें टूर्नामेंट के दूसरे दिन उद्घाटन के अवसर पर  मुख्य अतिथि डॉ कौशल कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि डॉ रविंद्र नाथ वर्मा डॉ रमेश वर्मा सुमितनारायण दीक्षित कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज टूर्नामेंट के संयोजन मंत्री  लखपत भारती ने टीम का परिचय प्राप्त कर प्रथम मैच का उद्घाटन किया। आज का प्रथम मैच बी. पी. एस. हॉकी क्लव गोरखपुर व पांडिला हॉकी  एकेडमी प्रयागराज के मध्य प्रारंभ हुआ। 3 वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी आयुष ठाकुर ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया। 42वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी खेम सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक के द्वारा गोल किया। 47वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी आयुष ठाकुर ने फील्ड गोल किया। 56वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी अभिनंदन ने फील्ड गोल किया। गोरखपुर टीम 4-0 से विजयी रही। द्वितीय मैच बाबू नीशचन्द्र हॉकी अकादमी हरदोई  व मुरादाबाद हॉकी मुरादाबाद के मध्य प्रारंभ हुआ  25 वें मिनट में प्रयागराज के खिलाड़ी सन्नी ने फील्ड गोल किया। 59 वें मिनट में प्रयागराज के खिलाड़ी दानिश ने पेनाल्टी स्ट्रोक के द्वारा गोल किया। प्रयागराज टीम 2-0 से विजयी रही।

तृतीय मैच प्रिंस हॉकी क्लब शाहजहांपुर व महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब बाराबंकी के मध्य प्रारंभ हुआ। 6 वें मिनट में बाराबंकी के खिलाड़ी मोहम्मद हामिद ने पेनाल्टी कार्नर के द्वारा गोल किया। 15 वें मिनट में बाराबंकी के खिलाड़ी आमिर ने फील्ड गोल किया । 23 वें मिनट में बाराबंकी के खिलाड़ी मोहम्मद हामिद ने पेनल्टी कॉर्नर के द्वारा गोल किया। 25 वें मिनट में शाहजहांपुर के खिलाड़ी विवेक ने फील्ड गोल किया। 32 वें मिनट में शाहजहांपुर के खिलाड़ी राजन ने स्टॉक के द्वारा गोल किया। 53 वें मिनट में बाराबंकी के खिलाड़ी मोहम्मद हामिद ने फील्ड गोल किया। बाराबंकी की टीम ने 4/2 गोल से विजई दही। चौथी मैच ध्यानचंद हॉकी क्लब गोला व नांगमणी सिंह हॉकी क्लब लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें गोला के खिलाड़ियो मे 12 वें मिनट में प्रह्लाद ने पहला गोल, 20 वें मिनट में लवप्रीत मैं दूसरा गोल, 24 वें मिनट में हरमंदीप सिंह ने तीसरा गोल किया, 35 में मिनट में लवप्रीत ने गोल किया, 44 में मिनट में महफूज अली ने गोल किया, 53 वें मिनट में हरमीत सिंह ने गोल किया। गोला की टीम 6/0 से विजई रही। आज मैच के अंपायर सूर्य प्रताप सिंह, उपेंद्र कुमार, मुश्ताक अहमद, शिवशंकर मिश्रा, टेक्निकल टेबल सरोज कुमार वर्मा, कपिल वर्मा, राजश्री शुक्ला, सहसंयोजक मंत्री अशोक  कुमार वर्मा, श्रीनारायण लाल वर्मा , विनोद चंद्र मिश्र , मीडिया प्रभारी डॉ अनिल कुमार, अरुण शेखर डेविड,कौशल, सरोज कुमार वर्मा ने किया संचालन देवेंद्र सिंह, आशीष पांडे ओम प्रकाश ने  किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *