In view of the severe cold, the Municipal Chairman gave tracksuits to the sanitation workers.
  • January 9, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : नगर पालिका परिषद गोला के प्रांगण में नoपाo अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने नगर की साफ सफाई से स्वच्छता अभियान में प्रदेश में द्वितीय स्थान दिलाने वाले 418 सफाई कर्मचारियों को वर्तमान में भीषण ठण्ड को देखते हुए सभी को ट्रैकसूट  दिये गये।  ट्रैक सूट देते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसमों में निरन्तर कार्य करते हैं।इसलिए भीषण ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया की अनुमति से त्वरित व्यवस्था कर आपको ट्रकसूट दिए गए है। इस अवसर पर सभासद मोहित कनौजिया, राजेश वर्मा, धर्मेन्द्र जायसवाल, नगरपालिका लेखाकार मोहित अवस्थी,जेई आदर्श मिश्रा,भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, लवकुश अवस्थी, सफाई नायक दिलीप कुमार, संजय कुमार,राहुल बाल्मीकि, गोविंद कुमार, सुधीर कुमार, नरेश कुमार, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *