राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : कौशाम्बी, कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज, भीटी मेहगांव में शनिवार को हॉफ-ईयरली परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) एवं साइंस एग्जीबिशन 2025 का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य “विज्ञान को जीवन से जोड़ना और भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करना” था, जिसे विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक और ज्ञानवर्धक मॉडलों के माध्यम से साकार किया। कक्षा 11 के छात्रों अमित चौधरी, नदौल मुस्तफा, योगेश कुशवाहा, मंताशा और जोया ने ‘जीरो कार्बन एमिशन सिटी’ का आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा, सौर पैनल, इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट और ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा दिखाई गयी। कक्षा 9 के निखिल, अनंत, दिव्यांशु और आकांक्षा ने फायर अलार्म सिस्टम का मॉडल बनाकर सुरक्षा क्षेत्र में तकनीक के महत्व को दर्शाया। कक्षा 7 के सहजान और प्रभात ने जलविद्युत उत्पादन पर कार्य किया, जबकि स्वेक्षा, एंजल और रिया ने एयर प्यूरीफायर का कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किया।कक्षा 6 की अग्रिमा और मधु ने कोटा सुसाइड विषय पर मॉडल बनाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ायी। कक्षा 1 की अनया और पूर्वी ने डे एंड नाइट मॉडल से दिन-रात के परिवर्तन को सरलता से समझाया।अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और शिक्षकों से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, नवाचार और प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।विद्यालय के चेयरमैन एवं निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता, फाउंडर देव गुप्ता, और डायरेक्टर सीमा पवार ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। देव गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने सिद्ध किया कि नवाचार और जागरूकता साथ-साथ चल सकते हैं।
वहीं संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि साइंस एग्जीबिशन बच्चों के सपनों को साकार करने का माध्यम है। डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पढ़ाई नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि और आत्मविश्वास का विकास करना है। इस अवसर पर सौरभ सिंह, शशांक श्रीवास्तव, मधुबन पटेल, प्रमोद सर, सुचिता मैम, रंजीत सर, आशुतोष त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































