Kukra Gola road closed for 6 months, farmers and laborers are in great anger
  • November 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : कुकरा से गोला मार्ग पर गन्ना व धान किसानों की सबसे अधिक आवाजाही रहती है, ठीक उसी समय क्षेत्र के प्रमुख गोला-कुकरा मार्ग को एक जर्जर पुलिया के नाम पर पूरे 6 माह के लिए बंद करने के फैसले ने किसानों,मजदूरों और परिवहनकर्ताओं में भारी उबाल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने इसे सीधे-सीधे विभाग की तानाशाही,लापरवाही और किसान विरोधी मानसिकता करार दिया है। ग्राम कुकरा,ग्रंट नंबर तीन,पहाड़ नगर,पहाड़पुर, सिकंदरपुर, खंजनपुर,जटपुरा,रोशन नगर, मुंडा खजुआ,सलेमपुर,सैनपुर,बंगाली कॉलोनी,चंद्रापुर सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों का गन्ना इसी मार्ग से प्रतिदिन चीनी मिलों एवं धान मंडी एवं सब्जी मंडी गोला तक पहुंचता है। ऐसे में इस रास्ते को बंद किया जाना किसानों की आमदनी,समय और श्रम सब पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। किसान नाराज हैं कि विभाग ने न तो समय से मरम्मत कराई, न ही कोई अग्रिम सूचना,और न ही वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया नई क्षतिग्रस्त नहीं हुई, बल्कि सालों से जर्जर पड़ी थी,मगर विभाग ने आंखें मूंदे रखीं। आज जब हजारों किसानों का गन्ना कटकर एवं धान तैयार है, तब विभाग अचानक जागा और सड़क बंद कर दी, जिसे लोग एक योजनाबद्ध लापरवाही बता रहे हैं, जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। गरीब मजदूर किसान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.के यादव ने विभाग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह निर्णय किसान विरोधी ही नहीं,बल्कि खुलेआम मनमानी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो गरीब मजदूर किसान पार्टी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *