राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : यातायात माह नवंबर के तहत गुरुवार को श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल, मंगलीपुरवा में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां जीवन को सुरक्षित बना सकती हैं। उन्होंने छात्रों को हेलमेट पहनने, नाबालिग वाहन न चलाने, अधिक सवारियां न बैठाने, शराब पीकर या मोबाइल का उपयोग कर वाहन न चलाने जैसे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षक यादव ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु या बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर ₹25,000 का जुर्माना लगता है। साथ ही “जान है तो जहान है” थीम पर बच्चों को सुरक्षित यातायात का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं स्कूल व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने भी छात्रों को परिवार के सदस्यों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, रमेश यादव, कांस्टेबल अमित वर्मा, जॉनी कुमार, विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने यातायात पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































