Marriage lawn operators meet at Kotwali Sadar; strict instructions issued to shut down DJs after 10 pm
  • November 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : कोतवाली सदर में शहर के सभी मैरिज लॉन मालिकों और प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों एवं एसडीएम कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का विस्तृत विवरण देते हुए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि विवाह समारोहों में डीजे बजाने की अनुमति रात 10 बजे तक ही मान्य है। 10 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में डीजे नहीं बजेगा। नियमों के अनुपालन हेतु प्रत्येक आयोजनकर्ता से लिखित सहमति पत्र व हस्ताक्षर लिए जाएँगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद डीजे बजता मिला तो संबंधित आयोजक एवं मैरिज लॉन संचालक दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियम उल्लंघन पर किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी सभी संचालकों को उपलब्ध कराया और कहा कि – यदि आयोजन के दौरान कोई व्यक्ति हंगामा करे या नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश करे तो तत्काल मुझे सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इसमें सुनील बरतरिया, मनमोहन मौर्य, अशोक वर्मा, विनोद वर्मा सहित लगभग 25–30 मैरिज लॉन संचालक उपस्थित रहे। सभी ने निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *